scorecardresearch
 

तेजी के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 162 अंक ऊपर

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार को मजबूत शुरुआत की. बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 162 अंकों की बढ़त के साथ 27,485 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 8306 के स्तर पर है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन सोमवार को मजबूत शुरुआत की. बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 162 अंकों की बढ़त के साथ 27,485 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 8306 के स्तर पर है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बड़ी बढ़त देखने को मिली थी.

Advertisement

शुक्रवार को जहां बीएसई पर 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.94 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 27,324 पर बंद हुआ था, वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 38.15 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 8262 पर बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों में हो रहा मिलाजुला कारोबार
सुबह सिंगापुर निफ्टी ने तेज शुरुआत की थी और और पहले एक घंटे का कारोबार लगभग 5 अंको की बढ़त के साथ 8275 पर हो रहा था. इसके अलावा शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे जिसके चलते सोमवार सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में सपाट शुरुआत हुई थी. जापान के बाजारों में मार्च के आने वाले मशीनरी ऑर्डर के आंकड़ों के चलते तेजी दिखने को मिली. निक्केई करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 19800 के ऊपर कारोबार कर रहा है. एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 8275 के आसपास नजर आ रहा है. हैंग सेंग 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 27650 पर आ गया है.

Advertisement

गिरावट के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे. अमेरिका में आए नए आर्थिक आंकड़ों से जहां डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड ईल्ड में गिरावट दर्ज हुई वहीं निवेशकों के लिए सेंटिमेंट को भी नुकसान दिखाई दिया. प्रमुख इंडेक्स नैसडैक हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे हालांकि वह क्लोजिंग के न्यूनतम आंकड़ों के 50 अंकों के दायरे में बना रहा. अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर शुक्रवार को यूरोप के बाजारों पर भी दिखाई पड़ा था. हालांकि डॉलर के मुकाबले यूरो ने हल्की बढ़त बनाई लेकिन बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव हावी रहा.

डॉलर इंडेक्स कमजोर, रुपए ने की मामुली बढ़त से शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में सोमवार को रुपए ने डॉलर के मुकाबले मामुली बढ़त बनाई. सप्ताह के पहले दिन 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 5 पैसे की तेजी के साथ 63.45 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 63.50 पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर ने यूरो के मुकाबले तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर गोता खाया और डॉलर इंडेक्स 93 के स्तर पर फिसल गया. सोमवार सुबह डॉलर इंडेक्स 93.40 के स्तर पर रहा.

क्रूड में मामूली बढ़त, सोने में हल्की गिरावट
अंतरराष्ट्रीय क्रूड में हल्की उछाल देखने को मिली थी. क्रूड में उछाल डॉलर इंडेक्स में गिरावट और अमेरिका में सुस्त पड़े क्रूड ड्रिलिंग के चलते देखने को मिला. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 60.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है, वहीं ब्रेंट क्रूड 66.90 डॉलर पर बना हुआ है. बुलियन मार्केट में सोने की कीमतें 1220 डॉलर प्रति आउन्स के पार चली गई. कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1225 डॉलर के आसपास है. वहीं चांदी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17.6 डॉलर पर है.

Advertisement
Advertisement