scorecardresearch
 

शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 8,200 के करीब

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भी एक दिन पहले की गिरावट का असर देखने को मिला. सुबह की शुरुआत बाजार ने गिरावट के साथ की और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
X
File Image
File Image

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भी एक दिन पहले की गिरावट का असर देखने को मिला. सुबह की शुरुआत बाजार ने गिरावट के साथ की और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 0.3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बीएसई पर प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंकों यानि 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 27,047 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 55 अंकों यानि 0.66 फीसदी गिरकर 8182 के स्तर पर पहुंच गया है.

Advertisement

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
बुधवार सुबह एशिया के बाजारों में सुस्ती देखी जा रही है. एसजीएक्स निफ्टी मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई 0.43 फीसदी गिरकर 20455 अंक के आसपास बना है. हालांकि हैंग सेंग 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 27693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. एसजीएक्स निफ्टी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 8207 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि कोरियाई इंडेक्स कोस्पी पर 0.32 फीसदी की बढ़त जारी है. इसके साथ ही स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 0.16 फीसदी की बढ़त दिखाई दे रही है. वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.21 फीसदी बढ़कर 4923 के आसपास कारोबार कर रहा है.

Advertisement
Advertisement