देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखा गया. बाजार खुलने के लगभग 1 घंटे बाद प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 311.35 अंकों की तेजी के साथ 28,753.95 पर
और निफ्टी भी लगभग इसी समय 91.90 अंकों की तेजी के साथ 8,586.10 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स
सुबह 51.80 अंकों की तेजी के साथ 28,490.71 पर खुला था.
इधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का भी 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.60 अंकों की तेजी के साथ 8,516.80 पर खुला था.
मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल मे आई भारी गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर दिख रहा है. माना जा रहा है कि महंगाई के गिरते आंकडे और कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी से रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति में ब्याज दरों का नर्म करने पर फैसला ले सकता है.
- इनपुट IANS