यूएई के दुबई शहर में प्रॉपर्टी खरीदने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं. तेजी से तरक्की करते हुए इस कॉस्मोपोलिटन शहर में भारतीय न केवल मकान, बल्कि होटल, ऑफिस और दूसरी कई तरह की प्रॉपर्टी भी खरीद रहे हैं.
वहां के अखबार 'गल्फ न्यूज' ने खबर दी है कि दुबई में इस समय प्रॉपर्टी खरीदने की होड़ मची हुई है और सभी देशों के लोग यहां पैसा लगा रहे हैं, लेकिन पिछले साल भारतीय सबसे आगे रहे. दुबई लैंड डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल कुल 236 अरब दिरहम की प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त हुई. इसमें विदेशियों ने 114 अरब दिरहम की प्रॉपर्टी खरीदी थी. 2013 में कुल 162 देशों के लोगों ने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी है.
लैंड डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल सुल्तान बट्टी बिन मजरेन ने बताया कि सारी दुनिया के निवेशक दुबई को निवेश की दृष्टि से पसंद कर रहे हैं.
भारतीयों के बाद वहां प्रॉपर्टी खरीदने वालों में दूसरे नंबर पर ब्रिटिश नागरिक और तीसरे पर पाकिस्तानी हैं. बताया जाता है कि पाकिस्तानी व्यापारी डर से कराची छोड़कर दुबई जा रहे हैं. वहां लॉ एंड ऑर्डर की हालत बहुत खराब है. हर दिन हत्याएं हो रही हैं.