scorecardresearch
 

अब भारतीय भी विदेशियों की तरह खरीदने लगे हैं महंगे सामान

भारत में लोगों की इनकम बढ़ने का असर अब साफ दिख रहा है. लोग बड़े टीवी सेट्स, महंगे स्मार्टफोन, महंगी और बड़ी कारें खरीद रहे हैं. यह बात एक सर्वे में सामने आई है. एक आर्थिक समाचार पत्र ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में लोगों की इनकम बढ़ने का असर अब साफ दिख रहा है. लोग बड़े टीवी सेट्स, महंगे स्मार्टफोन, महंगी और बड़ी कारें खरीद रहे हैं. यह बात एक सर्वे में सामने आई है. एक आर्थिक समाचार पत्र ने यह खबर दी है.

Advertisement

नीलसन के ताजा सर्वे के मुताबिक खरीदारी के मामले में भारतीय कंज्यूमर 60 देशों के लोगों में सबसे ज्यादा उत्साही हैं. पिछले दो महीनों के आंकड़ों से यह पता चलता है कि भारतीय ने केवल खूब खरीदारी कर रहे हैं बल्कि बड़े सामान खरीद रहे हैं. भारतीय अब बड़े टीवी सेट्स, स्मार्टफोन, कारें खरीद रहे हैं. वे ड्यूरेबल्स, पर्सनल टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल वगैरह के महंगे सामान खरीद रहे हैं.

कंपनियों और दुकानदारों का कहना है कि भारतीय कंज्यूमर में अब विश्वास बढ़ रहा है और इसलिए वे बड़े सामान खरीद रहे हैं.

सर्वे में बताया गया है कि सितंबर-अक्टूबर में बड़े आकार के टीवी सेट्स, स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर अब दुगनी हो गई है. इस दौरान बड़े आकार के टीवी सेट्स की खूब बिक्री हुई.

रिसर्च एजेंसी सीएमआर इंडिया के अनुसार सितंबर-अक्टूबर में स्मार्टफोन की कुल बिक्री एक करोड़ बारह लाख की रही जो अब तक का अधिकतम है. इसमे ज्यादातर स्मार्टफोन बड़े आकार और महंगे थे.

Advertisement
Advertisement