क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप दवाई की दुकान खोज रहे हों और बहुत मुश्किल से मिली हो या फिर ATM को ढूंढने में पसीने छूट गए हो. आप के लिए एक अच्छी खबर है. 'indiaonline.in' ने आपकी ऐसी हर वो मुश्किल आसान कर दी है जिनसे आपको दो-चार होना पड़ता है.
'indiaonline.in' ऑनलाइन ही आपके आस-पास की हर ऐसी चीज का सटीक पता लगा सकते है जो आपकी जिन्दगी से सीधे जुडी है. आप होटल, ATM, डॉक्टर, रेस्टोरेंट, टैक्सी, हॉस्पिटल का सटीक पता जान सकते है.
सबसे अच्छी बात ये है कि 'indiaonline.in' का मोबाइल एप्लीकेशन भी मौजूद है. 250 से भी अधिक अखबारों की खबरों के अपडेट भी आपको लगातार आसानी से मिल सकता है. आप इस मोबाइल एप्लीकेशन से जोक्स, गेम का भी आनंद भी उठा सकते है.