बॉयोकॉन की प्रमुख किरन मजूमदार शॉ ने कहा कि देश का वर्तमान आर्थिक विकास का मॉडल गरीबों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करने में विफल रहा है इसलिए ऐसे संतुलित विकास की आवश्यकता है जिसमें सेवा, उद्योग और कृषि क्षेत्र एक दूसरे को सहायता दें.
बौद्धिक सम्पदा पर एक व्याख्यान के दौरान किरन ने कहा कि कृषि क्षेत्र 52 फीसदी लोगों को रोजगार देता है लेकिन इसका सकल घरेलू उत्पाद में हिस्सा मात्र 14 फीसदी है.
उन्होंने शनिवार को कहा, ‘आज हमारे आर्थिक विकास का मॉडल असफल हो रहा है जहां देश के सेवा क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद मे 58 फीसदी हिस्सेदारी है और औद्योगिक क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र की क्रमश: 28 एवं 14 फीसदी है. देश का क्षेत्रीय ढांचा गरीबों के लिए अवसर उपलब्ध कराने में विफल रहा है.’