scorecardresearch
 

AC फर्स्ट क्लास से डेढ़ गुना होगा देश की पहली बुलेट ट्रेन का किराया

रेल मंत्रालय ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का किराया एसी फर्स्ट क्लास के वर्तमान किराए का डेढ़ गुना प्रस्तावित किया है. यह जानकारी बुधवार को संसद में दी गई.

Advertisement
X

Advertisement

रेल मंत्रालय ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली देश की पहली बुलेट ट्रेन का किराया एसी फर्स्ट क्लास के वर्तमान किराए का डेढ़ गुना प्रस्तावित किया है. यह जानकारी बुधवार को संसद में दी गई. अभी मुंबई और अहमदाबाद के बीच दुरंतो एक्सप्रेस में प्रथम श्रेणी एसी का किराया 2,200 रुपये है. इसका मतलब यह हुआ कि बुलेट ट्रेन का किराया 3,300 रुपये होगा.

मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी 508 किलोमीटर है. जापान में टोक्यो और ओसाका के बीच करीब इतनी ही दूरी (550 किलोमीटर) तय करने के लिए वहां के बुलेट ट्रेन 'सिंकनसेन' का किराया करीब 8,500 रुपये है. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में दिए लिखित जवाब में कहा कि बुलेट ट्रेन के प्रथम चरण में अधिकतम डिजाइन गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और संचालन गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

Advertisement

बुलेट ट्रेन से दोनों शहरों के बीच दूरी तय करने में दो घंटे सात मिनट लगेंगे. वहीं बीच के पड़ावों पर रुकने के समय को जोड़ते हुए यह दो घंटे 58 मिनट होंगे. मंत्री के मुताबिक, मार्ग में कुल 12 स्टेशनों का प्रस्ताव है. परियोजना पर कुल 97,636 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement