वर्ल्ड बैंक का कहना है कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2015 में चीन से आगे निकल जाएगी. इस साल देश की वृद्धि दर 7.5 फीसदी रहने का अनुमान है. वर्ल्ड बैंक ने प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर के लिए जारी सूची में यह बात कही है.
वर्ल्ड बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक बसु ने विश्व आर्थिक आकलन (जीईपी) की ताजा सूची जारी करने के बाद कहा, 'इस साल 7.5 फीसदी की वृद्धि दर के साथ भारत पहली बार विश्व बैंक की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर सूची में प्रमुख स्थान पर है.' चीन का इस साल 7.1 फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान है.
रिपोर्ट के मुताबिक, विकासशील देशों में इस साल 4.4 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान है. साल 2016 तक इसके बढ़कर 5.2 फीसदी और 2017 तक 5.4 फीसदी तक पहुंचने का आकलन है. चीन की ओर से अपने यहां जारी मंदी पर सतर्क रुख अपनाने के कारण इस साल की वृद्धि दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि तेल के लिए आयात पर निर्भर रहने वाला देश भारत, तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अपनी कमजोरियों को कम करने में सक्षम हुआ है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को एक नया रास्ता मिला है.
-इनपुट भाषा से