scorecardresearch
 

उपभोक्ता महंगाई दर 3 महीने के निचले स्तर पर

देश की उपभोक्ता महंगाई दर मार्च में तीन महीने के निचले स्तर 5.17 फीसदी पर रही. इससे उद्योग जगत को उम्मीद बंधी है कि आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य दरों में कटौती कर सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश की उपभोक्ता महंगाई दर मार्च में तीन महीने के निचले स्तर 5.17 फीसदी पर रही. इससे उद्योग जगत को उम्मीद बंधी है कि आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में भारतीय रिजर्व बैंक मुख्य दरों में कटौती कर सकता है. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर फरवरी 2015 में 5.37 फीसदी और मार्च 2014 में उपभोक्ता महगाई दर 8.25 फीसदी थी. दिसंबर 2014 में यह दर 4.28 फीसदी थी.

Advertisement

शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर मार्च में 4.75 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 5.58 फीसदी रही. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के जारी आंकड़े के मुताबिक, फरवरी 2015 में शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर संशोधित करने के बाद 7.52 फीसदी रही और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संशोधन के बाद 6.43 फीसदी रही.

मार्च में सब्जियों की महंगाई दर 11.26 फीसदी रही, जबकि चीनी साल-दर-साल आधार पर 2.61 फीसदी सस्ता हुआ. दूध और दुग्ध उत्पाद की महंगाई दर 8.35 फीसदी और फल की महंगाई दर 7.41 फीसदी रही. अनाज 2.32 फीसदी और दाल 11.48 फीसदी महंगा हुआ. आंकड़े पर खुशी जताते हुए उद्योग जगत ने कहा कि इससे रिजर्व बैंक को नीतिगत दरों में कटौती करने में सुविधा मिलेगी.

CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, 'महंगाई कम है और एक महीने पहले के मुकाबले भी कम है. इससे रिजर्व बैंक को महंगाई बढ़ने की चिंता किए बिना विकास को बढ़ावा देने के लिए दर कटौती जारी रखने की प्रेरणा मिल सकती है.' एक अन्य संघ पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने कहा कि उपभोक्ता महंगाई दर में कमी से आर्थिक माहौल में मजबूती आएगी.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement