scorecardresearch
 

अब खत्म होगी सब्सिडी की चोरी, ग्लोबल इकोनॉमी के मैप पर चमकेगा भारत: जेटली

वित्त मंत्री ने कहा कि अगर आज किसी को अपनी कंपनी रजिस्टर करवानी है तो उसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह काम ऑनलाइन माध्यमों से कुछ फार्म भरने अथवा पहचान पत्र पेश करने से पूरा कर लिया जाएगा. वहीं इस कदम से सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि केन्द्र सरकार अपनी स्कीमों का सर्वाधिक लाभ देश की गरीब जनता तक पहुंचा सकेगी.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दावा किया कि अब लोग अपना टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भर रहे हैं. रिफंड और उसकी जानकारी भी कारोबारियों को ऑनलाइन माध्यमों से दी जा रही है. जेटली ने विश्वास जताया कि यदि टेक्नोलॉजी का उपयोग सही तरीके से किया गया तो भारत को वैश्विक आर्थिक मैप पर उभरने से कोई नहीं रोक सकता है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में वित्त मंत्री ने कहा कि अगर आज किसी को अपनी कंपनी रजिस्टर करवानी है तो उसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह काम ऑनलाइन माध्यमों से कुछ फार्म भरने अथवा पहचान पत्र पेश करने से पूरा कर लिया जाएगा. वहीं इस कदम से सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि केन्द्र सरकार अपनी स्कीमों का सर्वाधिक लाभ देश की गरीब जनता तक पहुंचा सकेगी.

यह भी पढ़ें- LIVE इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: नोटबंदी का फैसला सही, सिस्टम में आई पारदर्शिता- जेटली

Advertisement

गौरतलब है कि जेटली ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पहले केन्द्रीय खजाने से गरीबों के लिए जाने वाले 1 रुपये में से 85 पैसा संसाधनों पर खर्च हो जाते था और गरीब जनता के पास महज रुपये का 15 पैसा ही पहुंचता था. अब डिजिटल माध्यमों से वित्तीय लेनदेन बढ़ने के बाद गरीब जनता के पास पूरा एक रुपया पहुंचना शुरू हो जाएगा.

अर्थव्यवस्था में बढ़ा टेक्नोलॉजी का महत्व

अरुण जेटली ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किए गए बदलावों के बाद अर्थव्यवस्था में टेक्नोलॉजी का महत्व बढ़ गया है. इस टेक्नोलॉजी से अब सरकार के पास कारोबार और टैक्स से जुड़ा डाटा आसानी से और सटीक तरीके से उपलब्ध हो रहा है. इससे केन्द्र सरकार के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी.

तेज गति से नई मुद्रा संचार का काम किया

वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी जैसे अहम फैसले के बाद अर्थव्यवस्था में थोड़ी उथल-पुथल की उम्मीद थी. लेकिन केन्द्र सरकार ने देश की 85 फीसदी मुद्रा को बदलने के बाद तेज गति से नई मुद्रा के संचार का काम किया. जेटली के मुताबिक यदि नई मुद्रा के संचार को कुछ हफ्तों में पूरा न किया जाता तो अर्थव्यवस्था के लिए संकट था लेकिन केन्द्र सरकार ने इस दिशा में अच्छी गति दिखाई है. नोटबंदी के फैसले को उचित ठहराते हुए जेटली ने कहा कि लोगों का दावा था कि इससे एग्रीकल्चर इकोनॉमी को तगड़ा झटका लगेगा लेकिन मौजूदा आंकड़े साफ कर रहे हैं कि नोटबंदी के असर से इस इकोनॉमी ने रफ्तार पकड़ लिया है.

Advertisement

टैक्स दरों में कटौती की उम्मीद

वहीं जीएसटी के तहत टैक्स दरों में और कटौती पर पूछे गए सवाल पर जेटली ने कहा कि संभव है कि आने वाले दिनों में जीएसटी काउंसिल से कटौती की उम्मीद है. जहां उम्मीद है वहां कुछ कटौती का ऐलान किया जा सकता है. इसके साथ ही जेटली ने दावा किया कि नोटबंदी और जीएसटी लागू किए जाने के बाद बीते 2-3 महीनों में पीएमआई आंकड़े पॉजिटिव रहे हैं. इसके अलावा देश में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और कोर सेक्टर के आंकड़े भी पॉजिटिव रहे हैं. इन आंकड़ों से साफ संकेत है कि देश की अर्थव्यवस्था इन सुधारों के बाद तेज गति से आगे बढ़ने के लिए तैयार है.

Advertisement
Advertisement