अमेरिकी बाजार में हावी गिरावट का असर बुधवार को एशियाई बाजारों पर देखने को नहीं मिला. एशिया के सभी प्रमुख बाजार बुधवार के शुरुआती सत्र में बढ़त बना कर कारोबार कर रहे हैं.
एशिया के सभी बाजार हरे निशान में
जापान का प्रमुख निक्केई इंडेक्स 145 अंकों की बढ़त के साथ 20,666 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हैंग सेंग 61 अंकों की तेजी के साथ 24,467 के स्तर पर है. स्ट्रेट्स टाइम्स भी शुरुआती गिरावट से रिकवर करते हुए 1 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सिंगापुर निफ्टी भी मामुली बढ़त के साथ 8545 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ताइवान इंडेक्स 26 अंकों की बढ़त के साथ 8,537 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं शंघाई कम्पोजिट करीब 134 अंकों की उछाल लेकर 3,757 के स्तर पर मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. कोरिया का प्रमुख इंडेक्स कोस्पी भी मामुली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों में दो दिनों से जारी है गिरावट
मंगलवार को आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल का शेयर 3 फीसदी गिरने के बाद अमेरिकी बाजारों में 0.25 फीसदी तक की गिरावट दिखाई दी. इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में इजाफे के डर ने भी बाजार पर दबाव बनाया. चालू हफ्ते के दोनों कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई. बीते सत्र में डाओ जोंस 47.5 अंकों की गिरावट के साथ 17551 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक भी 10 अंकों की गिरावट के साथ 5105 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 2093 के स्तर पर बंद हुआ.