scorecardresearch
 

इंडिगो की मनपसंद सीट के लिए देने होंगे ज्‍यादा पैसे

इंडिगो की उड़ानों में पहली दो कतार में या एग्जिट दरवाजे के पास 12वीं और 13वीं कतार में सीट बुक कराने के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा क्योंकि विमानन कंपनी ने इन सीटों के लिए ज्यादा राशि लेने का फैसला किया है.

Advertisement
X
इंडिगो एयरलाइंस
इंडिगो एयरलाइंस

इंडिगो की उड़ानों में पहली दो कतार में या एग्जिट दरवाजे के पास 12वीं और 13वीं कतार में सीट बुक कराने के लिए यात्रियों को ज्यादा किराया देना होगा क्योंकि विमानन कंपनी ने इन सीटों के लिए ज्यादा राशि लेने का फैसला किया है.

Advertisement

बजट विमानन कंपनी अपनी इंडिगो सीट प्लस योजना के तहत घरेलू उड़ान के लिए पहली दो कतारों और 12वीं या 13वीं कतार वाली सीटों के लिए 500 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 800 रुपये ज्‍यादा लेगी.

हालांकि विमानन कंपनी ने यह संकेत नहीं दिया है कि नई दरें क्या होंगी लेकिन विमान एजेंटों को भेजे परिपत्र में उन्होंने कहा कि पहले से बुक कराए जाने वाले खिड़की के पास की और गलियारे की सीटों के लिए घरेलू उड़ान में 200 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 300 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे.

इंडिगो ने कहा कि बीच की सीटों के लिए घरेलू उड़ान में 100 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 200 रुपये लिए जाएंगे.

पिछले हफ्ते नागर विमानन महानिर्देशालय ने विमानन कंपनियों अपनी घरेलू उड़ानों में चेक इन बैगेज, तरजीही सीट, खाने, नाश्ते या पेय (पेय जल को छोड़ कर) और खेल या वाद्य यंत्रों जैसी सेवाओं के लिए शुल्क वसूलने की मंजूरी दी थी.

Advertisement

इंडिगो ने एयरइंडिया का अनुसरण किया जिसने सोमवार को घरेलू क्षेत्र में मुफ्त सामान ले जाने की सुविधा का स्तर 20 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम करने की घोषणा की. एयर इंडिया ने अतिरिक्त वजन के लिए अतिरक्त वजन पर 200 से 250 रुपए प्रति किलोग्राम का शुल्क वूसलने का फैसला किया था.

Advertisement
Advertisement