scorecardresearch
 

IndiGo को चीन के बैंक से मिलेगा कर्ज

किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) के साथ 2.6 अरब डॉलर का वित्तीय करार किया है. इस करार के तहत चीन का बैंक विमान कंपनी को 30 नए विमान खरीदने के लिए कर्ज देगा.

Advertisement
X
IndiGo
IndiGo

किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) के साथ 2.6 अरब डॉलर का वित्तीय करार किया है. इस करार के तहत चीन का बैंक विमान कंपनी को 30 नए विमान खरीदने के लिए कर्ज देगा.

Advertisement

यह घोषणा बुधवार को हुई. चीनी दूतावास के वाणिज्यिक सलाहकार वांग हेजुन ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित एक भारत-चीन कारोबारी बैठक में यह घोषणा की.

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के आधिकारिक दौरे पर आए हुए हैं. विमानन कंपनी तथा चीनी बैंक के बीच यह समझौता चीन और भारत के बीच होने वाले अरबों डॉलर के समझौते का हिस्सा है.

अन्य वित्तीय समझौते के तहत वांग ने कहा कि चीनी विकास बैंक भारत के एक्सिम बैंक को 20 करोड़ डॉलर का कर्ज देगा. शी के इस दौरे में तीन अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं और इससे दोनों देशों का आर्थिक संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है.

सम्मेलन में भारत और चीन की कंपनियों के बीच विभिन्न सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए.

Advertisement
Advertisement