scorecardresearch
 

ऑड-इवन: IGL ने बनाया गैस बेचने का रिकॉर्ड

ऑड-इवन का फायदा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) को मिला है. कंपनी ने इस हफ्ते रिकॉर्डतोड़ 26.7 लाख किलो प्रतिदिन गैस बेची. आईजीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हर दो दिन में एक सीएनजी स्टेशन सेटअप कर रही है, जो कि वर्ल्ड रिकार्ड है.

Advertisement
X
कंपनी ने इस हफ्ते रिकॉर्डतोड़ 26.7 लाख किलो प्रतिदिन गैस बेची
कंपनी ने इस हफ्ते रिकॉर्डतोड़ 26.7 लाख किलो प्रतिदिन गैस बेची

Advertisement

ऑड-इवन का फायदा इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) को मिला है. कंपनी ने इस हफ्ते रिकॉर्डतोड़ 26.7 लाख किलो प्रतिदिन गैस बेची. आईजीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हर दो दिन में एक सीएनजी स्टेशन सेटअप कर रही है, जो कि वर्ल्ड रिकार्ड है.

ऐसे बढ़ी बिक्री
कंपनी के मुताबिक, निजी कारों के लिए ऑड-इवन फार्मूले के दूसरे फेज के लागू होने के साथ ही और ज्यादा वाहनों के सीएनजी अपनाने के कारण अब तक की सबसे ज्यादा ब्रिकी दर्ज की गई. मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया, ‘2015-16 में हमारी औसत सीएनजी ब्रिकी 23.5-24 लाख किलो प्रति दिन रही. ऑड-इवन फार्मूले के दूसरे फेज में इस सोमवार को सीएनजी ब्रिकी बढ़कर 26.7 लाख किलो रही.’ इससे पहले कंपनी की सबसे अधिक ब्रिकी 26.4 लाख किलो प्रति दिन थी.

Advertisement

इस साल 3-4 फीसदी बढ़ी सीएनजी खपत
कुमार ने कहा, ‘यह हमारी अब तक की सबसे उंची ब्रिकी है. 2015-16 में सीएनजी खपत में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. इस साल अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक हमें 8-10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है.कुमार ने कहा कि कंपनी रिकार्ड गति से सीएनजी वितरण स्टेशन स्थापित कर रही है.

दिल्ली में सबसे ज्यादा सीएनजी स्टेशन
उन्होंने कहा, ‘पिछल साल हमारे 324 सीएनजी स्टेशन थे. जनवरी में हमने 90 नए स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई और लगभग 100 दिन में 55 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए. बाकी स्टेशन मई तक स्थापित किए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली में दुनिया में सबसे अधिक सीएनजी स्टेशन हैं और किसी भी शहर में एक साल में 30 से ज्यादा नए सीएनजी स्टेशन स्थापित नहीं किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement