देश का औद्योगिक उत्पादन फरवरी 2015 में प्रतिवर्ष आधार पर पांच फीसदी बढ़ा. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापी जाने वाली औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जनवरी 2015 में 2.6 फीसदी थी.
दिसंबर 2014 में आईआईपी वृद्धि दर 1.7 फीसदी थी, जबकि नवंबर में यह 3.8 फीसदी थी.
अप्रैल-फरवरी 2014-15 की पूरी अवधि के लिए आईआईपी वृद्धि दर 2.8 फीसदी रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह नकारात्मक 0.1 फीसदी थी.
-इनपुट IANS