scorecardresearch
 

औद्योगिक उत्पादन जुलाई में 0.5 फीसदी बढ़ा

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर मापी जाने वाली औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जुलाई 2014 में मामूली 0.5 फीसदी रही. यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापी जाने वाली औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जुलाई 2014 में मामूली 0.5 फीसदी रही. यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली.

Advertisement

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 3.9 फीसदी रही थी. अप्रैल-जुलाई 2014-15 अवधि में औद्योगिक उत्पादन की औसत वृद्धि दर साल-दर-साल आधार पर 3.3 फीसदी रही. मुख्यत: उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र में उत्पादन घटने के कारण जुलाई में उत्पादन दर कम रही. उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र में उत्पादन इस दौरान साल-दर-साल आधार पर 7.4 फीसदी कम रहा, जबकि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में उत्पादन साल-दर-साल आधार पर 20.9 फीसदी कम रहा.

उपभोक्ता गैर-टिकाऊ उत्पादन हालांकि 2.9 फीसदी बढ़ा. इस दौरान विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन एक फीसदी कम रहा, जो एक महीने पहले 1.8 फीसदी बढ़ा था. खनन उत्पादन 2.1 फीसदी बढ़ा. अप्रैल-जुलाई अवधि में खनन उत्पादन साल-दर-साल आधार पर 2.8 फीसदी बढ़ा. विनिर्माण क्षेत्र में यह 2.3 फीसदी अधिक रहा और बिजली उत्पादन 11.4 फीसदी बढ़ा.

Advertisement
Advertisement