scorecardresearch
 

औद्योगिक वृद्धि दर अक्टूबर में उछल कर 8.2 फीसद

विनिर्माण, बिजली और पूंजीगत व उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन से अक्तूबर 2012 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पर आधारित औद्योगिक वृद्धि दर 16 महीने के उच्चतम स्तर 8.2 फीसद पर पहुंच गयी.

Advertisement
X
औद्योगिक उत्पाद
औद्योगिक उत्पाद

विनिर्माण, बिजली और पूंजीगत व उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र के अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन से अक्तूबर 2012 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पर आधारित औद्योगिक वृद्धि दर 16 महीने के उच्चतम स्तर 8.2 फीसद पर पहुंच गयी.

Advertisement

इन आंकड़ों से आने वाले महीनों में आर्थिक हालात में तेजी से सुधार की उम्मीद बढ़ी है. वित्त मंत्री चिदंबरम ने आईआईपी के ताजा आंकड़ों को ‘उत्साहजनक’ बताया और कहा है कि यह अर्थव्यवस्था में नयी कोपले फूटने का संकेत है.

पिछले साल अक्तूबर में औद्योगिक उत्पादन में पांच फीसद संकुचन हुआ था जबकि अक्तूबर, 2011 में औद्योगिक वृद्धि दर 9.5 फीसद थी.

ताजा जारी आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्तूबर औद्योगिक दर 1.2 फीसद रही जो पिछले साल इस दौरान 3.6 फीसद थी. संशोधित आंकड़ों के अनुसार सितंबर,12 में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट को संशोधित कर 0.7 फीसद कर दिया गया है जबकि पहले यह गिरावट 0.4 फीसद बतायी गयी थी.

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 75 फीसद भारांक रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र ने इस बार अक्तूबर के दौरान 9.6 फीसद वृद्धि दर्ज की. पिछले साल इसी माह इस क्षेत्र का उत्पादन छह फीसद घटा था.

Advertisement

औद्योगिक आंकड़ों के कुल मिला कर अच्छा दिखने वाले सुधार के बावजूद अभी अनेक महत्वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्रों में इस वर्ष अप्रैल-अक्तूबर अवधि में वृद्धि एक फीसद तक चिपकी रही. 2011-12 की समान अवधि में इन क्षेत्रों में 3.8 फीसद की वृद्धि दर्ज हुई थी.

पूंजीगत उत्पाद क्षेत्र का उत्पादन इस बार अक्तूबर में 7.5 फीसद बढ़ा जबकि अक्तूबर 2011 में यह 26.5 फीसद घटा था. हालांकि अप्रैल-अक्तूबर,12 में इस क्षेत्र का उत्पादन साल भर पहले से 11.4 फीसद घटा है. 2011-12 की समान अवधि में इसमें 0.5 फीसद की कमी आई थी.

Advertisement
Advertisement