देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जून के इन आंकड़ों पर लॉकडाउन का असर दिखा है. इस बार जून में सालाना आधार पर 16.6 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिखा.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 38,100 अंक के स्तर पर था. हालांकि, थोड़ी रिकवरी के बावजूद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 37.38 अंक की गिरावट के साथ 38,369.63 अंक पर रहा. इसी तरह, निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है और यह 11,305 अंक के स्तर पर रहा. इसी के साथ बाजार की चार दिन की तेजी पर भी ब्रेक लग गया.
इंडसइंड बैंक में गिरावट
शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयर 2 फीसदी तक लुढ़क गए. कारोबार के अंत में भी ये लाल निशान पर रहा. आपको बता दें कि इंडसइंड बैंक ने एवरेडी इंडस्ट्रीज और मैकलियोड रसेल इंडिया के गिरवी रखे शेयरों के कुछ हिस्से को बेचा है. कर्ज लौटाने में चूक के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है. इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी. बैंक ने एवरेडी इंडस्ट्रीज में 7.82 प्रतिशत और मैकलियोड रसेल इंडिया में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.
अडाणी पोर्ट्स का हाल
इस बीच, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लि. (एपीएसईजेड) के शेयर में 2% बढ़त देखने को मिली है. कंपनी को चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 26.33 प्रतिशत घटकर 757.83 करोड़ रुपये रह गया.
ये पढ़ें—सेंसेक्स 225 अंक की बढ़त के साथ बंद, Axis बैंक के शेयर में 4 फीसदी उछाल
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में देश की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी ने 1,028.69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
मंगलवार का हाल
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 225 अंक की बढ़त के साथ 38,407 अंक पर रहा. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 53 अंक की तेजी रही और यह 11 हजार 322 अंक रहा.