scorecardresearch
 

महंगाई दर 3 सालों के निचले स्तर पर

देश में दिसम्बर महीने के लिए महंगाई दर घटकर तीन सालों में सबसे कम 7.18 फीसदी दर्ज की गई. महंगाई दर में गिरावट से उद्योग जगत और बैंकों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद जगी है.

Advertisement
X

देश में दिसम्बर महीने के लिए महंगाई दर घटकर तीन सालों में सबसे कम 7.18 फीसदी दर्ज की गई. महंगाई दर में गिरावट से उद्योग जगत और बैंकों में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद जगी है.

Advertisement

सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक बिजली और ईंधन मूल्य कम होने के कारण महंगाई दर घटी. नवम्बर महीने के लिए महंगाई दर 7.24 फीसदी थी और दिसम्बर 2011 के लिए महंगाई दर 7.74 फीसदी थी. ताजा दर दिसम्बर 2009 के बाद से न्यूनतम है.

महंगाई दर में कमी से नीति निर्माताओं को कुछ राहत मिलेगी, जो महंगाई दबाव कम करने और आर्थिक विकास में तेजी लाने की जरूरत के बीच संतुलन स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

रिजर्व बैंक की सख्त मौद्रिक नीति के बाद भी महंगाई दर ऊपरी स्तर पर बनी हुई है. रिजर्व बैंक पर 29 जनवरी 2013 को 2012-13 की तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में दरों में कटौती करने का दबाव बना रहेगा. महंगाई दर के आंकड़े आने का शेयर बाजार पर अनुकूल असर देखा गया.

Advertisement

खाद्य महंगाई दर हालांकि दिसम्बर 11.16 फीसदी रही, जो रिजर्व बैंक के लिए चिंता का कारण बन सकती है. दिसम्बर 2011 में यह 0.79 फीसदी थी. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि में प्याज, आलू, गेहूं, चावल और अनाज की कीमत में वृद्धि के कारण खाद्य महंगाई बढ़ी.

प्याज 69.24 फीसदी, आलू 89.68 फीसदी, गेहूं 23.23 फीसदी, चावल 17.10 फीसदी, अनाज 19.02 फीसदी और दलहन 17.57 फीसदी महंगा हुआ. थोक बाजार में सब्जी 23.25 फीसदी महंगी हुई.

फलों में महंगाई हालांकि घटकर 5.76 फीसदी हुई, जो एक साल पहले 8.78 फीसदी थी. दूध की महंगाई दर भी 5.825 फीसदी रही, जो एक साल पहले 11.02 फीसदी थी. अंडे, मांस और मछली की महंगाई भी घटकर 10.18 फीसदी रही, जो 13.10 फीसदी थी. ईंधन और बिजली महंगाई घटकर 9.38 फीसदी रही, जो एक साल पहले 14.98 फीसदी थी. विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर भी घटकर 5.04 फीसदी रही, जो एक साल पहले 7.64 फीसदी थी.

Advertisement
Advertisement