जनवरी 2013 में थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई दर 6.62 फीसदी दर्ज की गई. यह पिछले चार सालों का निचला स्तर है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में धीमी वृद्धि के कारण महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई.
जीडीपी वृद्धि 5.5 प्रतिशत से अधिक रहेगी: वित्त मंत्रालय
दिसम्बर 2012 में यह दर 7.18 फीसदी थी, जबकि पिछले साल जनवरी में यह दर 7.23 फीसदी थी. मौजूदा कारोबारी साल के पहले 10 महीनों के लिए थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 5.09 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 6.15 फीसदी थी.
विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर 4.81 फीसदी रही, जो दिसम्बर में 5.04 फीसदी थी. ईंधन और बिजली महंगाई दर 7.06 फीसदी रही, जो दिसम्बर में 9.38 फीसदी थी. खाद्य महंगाई दर हालांकि उच्च स्तर पर बनी रही. आलोच्य अवधि में यह 11.88 फीसदी दर्ज की गई.