इस माह के अंत में पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि मुद्रास्फीति अभी भी उंची बनी हुई है. राजन, सिटी द्वारा अमेरिका के बोस्टन में आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे.
सिटी ने यहां राजन के हवाले से कहा, ‘आपूर्ति पक्ष की अड़चनों की वजह से मुद्रास्फीति अभी भी उंची बनी हुई है.’ राजन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने के बाद एक साल में नीतिगत ब्याज दरों में तीन बार बढ़ोतरी की है. उन्होंने ब्याज दरों का स्तर ऊंचा रखा है, हालांकि, आर्थिक वृद्धि के कई समर्थक ब्याज दरों में कटौती की मांग कर रहे हैं.
रिजर्व बैंक द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा 30 सितंबर को पेश करेगा. राजन ने गुरुवार रात अपने भाषण में खाद्य मुद्रास्फीति पर विशेष चिंता जताई उन्होंने कहा, ‘खाद्य मुद्रास्फीति चिंता का विषय है. विशेष रूप से इस साल सामान्य से कम मानूसन को देखते हुए खाद्य मुद्रास्फीति पर निगाह रखने की जरूरत है.’