देश की उपभोक्ता महंगाई दर अप्रैल महीने में 8.59 फीसदी रही. जो पिछले तीन महीने का ऊपरी स्तर है. यह दर मार्च में 8.31 फीसदी थी. यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए अप्रैल महीने में क्रमश: 9.25 फीसदी और 7.69 फीसदी रही.
मार्च महीने में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महंगाई दर क्रमश: 8.89 फीसदी और 7.51 फीसदी थी.