scorecardresearch
 

इंफोसिस के मुनाफे में 3.4 फीसदी की वृद्धि

आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी और आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 2,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष (2011-12) की इसी अवधि की तुलना में 3.4 फीसदी अधिक है.

Advertisement
X
इंफोसिस
इंफोसिस

आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी और आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 2,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष (2011-12) की इसी अवधि की तुलना में 3.4 फीसदी अधिक है.

Advertisement

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि आलोच्य अवधि में चौथी तिमाही के दौरान समेकित आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 18 फीसदी वृद्धि के साथ 10,454 करोड़ रुपये दर्ज की गई.

इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिग स्टैंडर्डस (आईएफआरएस) के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष (2011-12) की इसी अवधि की तुलना में 2012-13 की चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध आय 4.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44.4 करोड़ डॉलर दर्ज की गई, जबकि कुल आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9.4 फीसदी वृद्धि के साथ 1.94 अरब डॉलर दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement