आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी और आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 2,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष (2011-12) की इसी अवधि की तुलना में 3.4 फीसदी अधिक है.
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि आलोच्य अवधि में चौथी तिमाही के दौरान समेकित आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 18 फीसदी वृद्धि के साथ 10,454 करोड़ रुपये दर्ज की गई.
इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिग स्टैंडर्डस (आईएफआरएस) के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष (2011-12) की इसी अवधि की तुलना में 2012-13 की चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध आय 4.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44.4 करोड़ डॉलर दर्ज की गई, जबकि कुल आय पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9.4 फीसदी वृद्धि के साथ 1.94 अरब डॉलर दर्ज की गई.