देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस का मुनाफा 31 मार्च 2016 को समाप्त तिमाही के दौरान 16.2 फीसदी बढ़कर 3,597 करोड़ रुपये हो गया है.
इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को 2014-15 की जनवरी-मार्च की तिमाही में 3,097 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी ने कहा कि मार्च की तिमाही में बेंगलुरु की कंपनी की आय 23.4 प्रतिशत बढ़कर 16,550 करोड़ रुपये हो गई जो 2014-15 की इसी तिमाही के दौरान 13,411 करोड़ रुपए थी.
4.1 फीसदी ज्यादा हुआ मुनाफा
तिमाही के आधार पर इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़ा जो अक्तूबर-दिसंबर में 3,465 करोड़ रुपए था. इधर आय 2014-15 की अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में दर्ज 15,902 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.1 प्रतिशत ज्यादा रही.
आय में 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी
डॉलर के लिहाज से इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा मार्च 2016 की तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 53.3 करोड़ डॉलर हो गया जो सालभर पहले की अवधि में 49.8 करोड़ डॉलर था. इधर आय 13.3 प्रतिशत बढ़कर 2.44 अरब डॉलर रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 2.15 अरब डॉलर थी. वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान मुनाफा 1.9 प्रतिशत बढ़कर 2.05 अरब डॉलर रहा जबकि आय 9.1 प्रतिशत बढ़कर 9.5 अरब डॉलर रही.