scorecardresearch
 

इन्फोसिस में नए सीईओ की तलाश शुरू, शिबूलाल चाहते हैं रिटायरमेंट

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने आज कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की नामांकन समिति ने मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने आज कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की नामांकन समिति ने मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक एसडी शिबूलाल के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शिबूलाल ने नौ जनवरी 2015 को सेवानिवृत्ति से पहले निदेशक मंडल की आखिरी बैठक के दिन या फिर उत्तराधिकारी मिलने के बाद इस्तीफा देने की पेशकश की है.

इन्फोसिस ने कहा कि नामांकन समिति, कार्पोरेट कार्यकारी आकलन की विशेषज्ञ कंपनी डेवलपमेंट डाइमेंशंस इंटरनेशनल (डीडीआई) की मदद से आंतरिक उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और आकलन करेगी.

निदेशक मंडल ने वाह्य उम्मीदवारों की पहचान में नामांकन समिति की मदद के लिए कार्यकारी अनुसंधान कंपनी इगॉन जेंडर को भी नियुक्त किया है.

Advertisement
Advertisement