आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि उसने क्लाउड, बिग डेटा एंड एनालिटिक्स, संचार आदि पेशकश बढाने के लिए माइ्रकोसॉफ्ट, हिताची डेटा सिस्टम्स व हुआवेई के साथ हाथ मिलाया है.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि वह माइक्रोसॉफ्ट अजुरे मशीन लर्निंग के लिए वैश्विक ‘सेंटर फोर एक्सीलेंस’ स्थापित करेगी जिसमें वित्त वर्ष 2015 के आखिर तक 1000 अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
इसके अनुसार जापानी कंपनी हिताची की सहायक कंपनी एचडीएस के साथ गठजोड़ से उद्यम बुनियादी ढांचे की पेशकश की जाएगी.