सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2013) के दौरान इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 21.35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,369 करोड़ रुपये था.
इसी तिमाही के दौरान इंफोसिस की कुल आय 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13,026 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 10,424 करोड़ रुपये थी.
इंफोसिस को मार्च 2014 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के दौरान एकीकृत शुद्ध आय डालर मूल्य में 11.5 से 12 फीसदी और रुपये मूल्य में 24.4 से 24.9 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद.
कंपनी ने देश के शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि भारतीय लेखा पद्धति के मुताबिक आलोच्य अवधि में उसकी समेकित आय साल-दर-साल आधार पर 25 फीसदी अधिक 13,026 करोड़ रुपये रही.
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग पद्धति (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ 6.7 फीसदी अधिक 46.3 करोड़ डॉलर और कुल आय 1.7 फीसदी अधिक 2.1 अरब डॉलर रही.