scorecardresearch
 

Infosys के शेयर में 10 फीसदी की तेजी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में सुस्ती बरकरार

देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के बेहतर तिमाही नतीजों का फायदा शेयर भाव को मिला है.

Advertisement
X
इंफोसिस को 12 फीसदी का मुनाफा हुआ है
इंफोसिस को 12 फीसदी का मुनाफा हुआ है

Advertisement

  • इंफोसिस को मिला तिमाही नतीजों का फायदा
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में फिर से गिरावट

कोरोना संकट काल में इंफोसिस को 12 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा हुआ है. इस खबर का असर गुरुवार को कंपनी के शेयर पर भी पड़ा. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन इंफोसिस के शेयर करीब 10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. फिलहाल, इंफोसिस का शेयर भाव 910 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है.

4 हजार करोड़ के पार मुनाफा

इंफोसिस के मुनाफे की बात करें तो चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,272 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इसी अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व साल भर पहले के 21,803 करोड़ रुपये से 8.5 प्रतिशत बढ़कर 23,665 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

आपको बता दें कि ये नतीजे 1 अप्रैल से 30 जून तक के हैं. ये वो वक्त था जब भारत समेत दुनियाभर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा था. वहीं, सख्त लॉकडाउन भी लागू किया गया था. इस हालात में कई आईटी कंपनियों के क्लाइंट ने अपनी योजनाओं को टाल दिया है. हालांकि, इंफोसिस पर इसका मामूली असर पड़ा है.

bse_071620045340.jpg

रिलायंस पर दबाव बरकरार

गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान पर बंद हुआ. दरअसल, बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एनुअल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में जियो प्लेटफॉर्म पर निवेश, 5 जी और एंट्री लेवल के स्मार्टफोन समेत कई बड़े ऐलान हुए. लेकिन सऊदी अरामको के साथ डील को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ. इस वजह से निवेशकों का उत्साह ठंडा हो गया है.

ये पढ़ें— कोरोना काल में Infosys को करीब 13 फीसदी का मुनाफा, राजस्व में भी इजाफा

यही वजह है कि बीते कारोबारी दिन आखिरी मिनटों में रिलायंस के शेयर 6 फीसदी तक लुढ़क गए थे. फिलहाल, रिलायंस के शेयर 1900 रुपये के भाव से नीचे हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में दिन भर उतार चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 419.87 अंक या 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 36,471.68 अंक पर रहा. निफ्टी की बात करें तो ये 121 अंकों की बढ़त के साथ 10,740 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement