scorecardresearch
 

इंफोसिस को 3030 करोड़ का मुनाफा, 5 फीसदी की वृद्धि

देश के आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में मुनाफा 2.2 फीसदी घट गया है. मंगलवार को आए तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी को पहली तिमाही में महज 3030 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है. पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3097 करोड़ रुपये था.

Advertisement
X
File Image: सीईओ इंफोसिस विशाल सिक्का
File Image: सीईओ इंफोसिस विशाल सिक्का

देश के आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में मुनाफा 2.2 फीसदी घट गया है. मंगलवार को आए तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी को पहली तिमाही में महज 3030 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है. पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3097 करोड़ रुपये था.

Advertisement

हालांकि 2016 की पहली तिमाही में इंफोसिस की आय 7 फीसदी बढ़ी है. कंपनी की कुल आय 14354 करोड़ रुपये रही. वहीं पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी की आय 13411 करोड़ रुपये थी.

नतीजे एक नजर में
शुद्ध लाभ- 3030 करोड़ रुपये (साल दर साल पर 5 फीसदी बढ़त)

रेवेन्यू- 14,354 करोड़ रुपये (साल दर साल पर 12.4 फीसदी की बढ़त)

ग्रॉस प्रॉफिट (डॉलर)- 822 मिलियन डॉलर (साल दर साल पर 4.1 फीसदी बढ़त)

ग्रॉस प्रॉफिट (रुपया)- 5231 करोड़ रुपये (साल दर साल पर 10.7 फीसदी की बढ़त

कंपनी के नतीजों की घोषणा के बाद बीएसई पर इंफोसिस शेयर लगभग 8 फीसदी उछले वहीं एनएसई पर 3.4 फीसदी की उछाल दर्ज हुई.

सिक्का की नई पहल से मिले नए ऑर्डर

कंपनी के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने कहा ग्राहकों के अनुभव को नया स्वरूप देने की कोशिश और इनोवेशन को व्यापक तौर पर अपनाने का फायदा बड़े सौदे हासिल करने और बड़े ग्राहकों की वृद्धि के रूप में सामने आ रहा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में 79 ग्राहक जोड़े और 68.8 करोड़ डालर के छह बड़े सौदों पर हस्ताक्षर किया. अमेरिकी डालर के लिहाज से कंपनी का एकीकृत मुनाफा 2015-16 की पहली तिमाही में 1.3 फीसदी घटकर 47.6 डालर रह गया जबकि आय 5.7 फीसदी बढ़कर 2.25 अरब डालर रही.

Advertisement

कंपनी छोड़ने वाले लोगों की संख्या पर लगा लगाम

तिमाही नतीजों के मुताबिक मात्रा के लिहाज से कंपनी की वृद्धि दर 5.4 फीसदी रही. अप्रैल से जून 2015 की तिमाही में कंपनी ने 3,336 कर्मचारी जोड़े जिससे यहां कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,79,523 हो गई. कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की दर 14.2 फीसदी रही.

Advertisement
Advertisement