scorecardresearch
 

दूसरी तिमाही में इन्‍फोसिस का शुद्ध मुनाफा 1.6 फीसदी बढ़ा

इन्‍फोसिस लिमिटेड ने इस वित्त वर्ष (2013-14) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,407 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

Advertisement
X
इन्‍फोसिस
इन्‍फोसिस

इन्‍फोसिस लिमिटेड ने इस वित्त वर्ष (2013-14) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 2,407 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

Advertisement

भारतीय लेखा मानक के अनुसार, इसके मुनाफे में 1.6 फीसदी की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. शुक्रवार को शेयर बाजारों की एक फाइलिंग में आईटी की अगुआ कंपनी इन्‍फोसिस ने कहा कि इंटीग्रेटेड राजस्व इस तिमाही में 31.5 प्रतिशत बढ़कर 12,965 करोड़ रुपये हो गया.

इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के मुकाबले शुद्ध मुनाफा 1.4 प्रतिशत व राजस्व 15.1 प्रतिशत बढ़ा है.

इंटरनेशनल फाइनेन्शियल रिपोर्टिग स्टेंडर्ड (आईएफआरएस) के मुताबिक शुद्ध आय में 11.1 प्रतिशत मतलब 38.3 करोड़ डॉलर की कमी हुई है, जबकि राजस्व में 15 प्रतिशत मतलब 2.07 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है.

इस तरह इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में शुद्ध आय 8.4 प्रतिशत कम हुई है जबकि राजस्व में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Advertisement
Advertisement