scorecardresearch
 

इंफोसिस को तीसरी तिमाही में 2,369 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

इंफोसिस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2012-13 की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में 0.12 प्रतिशत घटकर 2,369 करोड़ रुपये रहा. इंफोसिस द्वारा बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,372 करोड़ रुपये था.

Advertisement
X

इंफोसिस का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2012-13 की अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में 0.12 प्रतिशत घटकर 2,369 करोड़ रुपये रहा. इंफोसिस द्वारा बंबई शेयर बाजार को दी गयी सूचना के अनुसार इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,372 करोड़ रुपये था.

Advertisement

हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी की आय आलोच्य तिमाही में 12.1 प्रतिशत बढ़कर 10,424 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9,298 करोड़ रुपये थी. इसमें स्विस कंपनी लोडस्टोन की आय भी शामिल है जिसका कंपनी ने अधिग्रहण किया है.

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक एस डी शिबूलाल ने कहा, ‘अनिश्चित माहौल के बावजूद हमने इस तिमाही में अच्छा किया है. हमारे पास बड़े सौदे हैं जिससे हमारा विश्वास बना रहेगा.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन व्यापक रूप से आर्थिक माहौल कठिन बना हुआ है. इसको लेकर हम जनवरी-मार्च तिमाही के लिये सतर्क हैं लेकिन हमारा नजरिया सकारात्मक है.’

कंपनी ने 2012-13 के लिये आय का अनुमान 39,582 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 40,746 करोड़ रुपये किया है. डालर में आय 7.34 अरब डालर से बढ़ाकर 7.45 अरब डालर किया है. वित्तीय परिणाम की घोषणा से कंपनी का शेयर भाव बीएसई (बंबई शेयर बाजार) में 11.19 प्रतिशत बढ़कर 2,580 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

डालर में कंपनी का लाभ अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में 5.2 प्रतिशत घटकर 43.4 करोड़ डालर रहा. हालांकि आय 5.8 प्रतिशत बढ़कर 191.1 करोड़ डालर रही. आलोच्य तिमाही के दौरान इंफोसिस ने सकल रूप से 7,499 कर्मचारियों की भर्ती की. शुद्ध रूप से यह आंकड़ा 977 रहा. इससे कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,55,629 हो गयी.

Advertisement
Advertisement