scorecardresearch
 

इन्‍फोसिस की चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में 25 फीसदी की वृद्धि

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस को मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 2,992 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 25 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Advertisement
X

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस को मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान 2,992 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 25 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 2,394 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Advertisement

मार्च 2014 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी की आय भी 23.2 प्रतिशत बढ़कर 12,875 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 10,454 करोड़ रुपये थी. बेंगलुरु स्थित कंपनी के सह संस्थापक एनआर नारायमणूर्ति के कंपनी में दोबारा पदभार संभालने के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 7 से 9 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है.

आलोच्य तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ डॉलर मूल्य में 9.7 प्रतिशत बढ़कर 48.7 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया, जबकि उसकी आय 7.9 प्रतिशत बढ़कर 2.09 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement