scorecardresearch
 

इंफोसिस के एक और आला अफसर काकल का इस्तीफा

इंफोसिस की भारतीय कारोबार इकाई के परिचालन प्रमुख चंद्रशेखर काकल ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के सहसंस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के कंपनी में वापस आने के बाद त्यागपत्र देने वाले वे नौवें वरिष्ठ कार्यकारी हैं.

Advertisement
X

इंफोसिस की भारतीय कारोबार इकाई के परिचालन प्रमुख चंद्रशेखर काकल ने इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के सहसंस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के कंपनी में वापस आने के बाद त्यागपत्र देने वाले वे नौवें वरिष्ठ कार्यकारी हैं.

Advertisement

काकल 1999 में इंफोसिस से जुड़े थे और उनके पास भारतीय कारोबार इकाई की परिचालनगत जिम्मेदारी भी थी. इंफोसिस ने अमेरिकी प्रतिभूति नियामक यूएस एसईसी को आज इसकी सूचना दी.

इसके अनुसार वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर काकल ने 19 मार्च 2014 को अपना इस्तीफा देने की इच्छा जताई जो 18 अप्रैल 2014 से प्रभावी होगा. उल्लेखनीय है कि नारायणमूर्ति पिछले साल जून में कंपनी में लौटे थे ताकि इसे ऊंची वृद्धि दर की राह पर लौटाया जा सके. हालांकि उनकी वापसी के बाद अब तक कुल मिलाकर नौ वरिष्ठ कार्यकारी त्यागपत्र दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement