आईटी कंपनी इन्फोसिस साल 2014-15 में अपने कर्मचारियों को हर तिमाही पदोन्नति और वेतन में 5-7 प्रतिशत वृद्धि देने पर विचार कर रही है ताकि उनका हौसला बढाते हुए नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या पर काबू पाया जा सके.
इसके साथ ही कंपनी अच्छा काम नहीं करने वालों को निकालेगी ताकि दक्षता में सुधार किया जा सके. कंपनी ने कर्मचारियों को विभागीय मेल में कह है, हर तिमाही पदोन्नति दी जाएगी. जानकार सूत्रों के अनुसार पदोन्नति सभी कर्मचारियों को दी जाएगी. अक्तूबर से अब तक लगभग 12,500 कर्मचारियों को पदोन्नति दी गई है.
कंपनी भारत में अपने जूनियर तथा मिड लेवल कर्मचारियों का वेतन 2014-15 में 5-7 प्रतिशत बढाएगी. यह वृद्धि अप्रैल से प्रभावी होगी.