विशाल सिक्का के सीईओ बनने के बाद इंफोसिस से शीर्ष स्तर के अधिकारी के. मुरली कृष्ण ने इस्तीफा दे दिया है. मुरली कंपनी में सीनियर वीपी और कंप्यूटर व कम्यूनिकेशन डिवीजन के ग्रुप हेड थे.
इंफोसिस ने कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह अपनी आंकाक्षाओं को पूरी करने के लिए जा चुके हैं.’’ बताया गया है, ‘‘हमने उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए एक लीडर की पहचान कर ली है.’’
एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद पर एन आर नारायणमूर्ति की वापसी के बाद से पिछले एक साल में इंफोसिस के सीनियर लेवल अधिकारी का यह 13वां इस्तीफा है. इससे पहले सीएफओ वी बालकृष्णन, अशोक वेमुरी और प्रेसिडेंट बीजी श्रीनिवास ने इस्तीफा दिया है.
हालांकि, सिक्का के सीईओ बनने के बाद सीनियर लेवल पर यह पहला इस्तीफा है. इंफोसिस ने 12 जून को सिक्का को सीईओ नियुक्त किया था. वो पहले ऐसे सीईओ हैं जो इस कंपनी के संस्थापकों में शामिल नहीं रहे हैं.