scorecardresearch
 

सिक्का का इस्तीफा, इंफोसिस के खिलाफ अमेरिका में जांच शुरू

यह जांच ऐसे समय में शुरू हुई है जब इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी संचालन में गड़बड़ी के आरोप लगाये जाने के कारण एक दिन पहले ही पद से इस्तीफा दिया है.

Advertisement
X
इंफोसिस के सीईओ रहे विशाल सिक्का ने हाल ही में पद छोड़ा
इंफोसिस के सीईओ रहे विशाल सिक्का ने हाल ही में पद छोड़ा

Advertisement

अमेरिका की चार कानून कंपनियों ने सूचना प्रौद्योगिकी आईटी कंपनी इंफोसिस के खिलाफ जांच शुरू की है. उन्होंने इंफोसिस के निवेशकों की तरफ से इन संभावित दावों की जांच शुरू की है कि क्या कंपनी या उसके अधिकारियों और निदेशकों ने संघीय सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है.

यह जांच ऐसे समय में शुरू हुई है जब इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी संचालन में गड़बड़ी के आरोप लगाये जाने के कारण एक दिन पहले ही पद से इस्तीफा दिया है.

जांच शुरू करने वाली कानून कंपनियां ब्रोंसटाइन, गेविर्ज एंड ग्रॉसमैन, रोसेन लॉ फर्म, पोमेरांत्ज लॉ फर्म और गोल्डबर्ग लॉ पीसी हैं.

रोसेन ने एक बयान में बताया कि वह इंफोसिस के शेयरधारकों की ओर से संभावित सुरक्षा दावों की जांच कर रही है. आरोप है कि इंफोसिस ने निवेशकों को गलत कारोबारी सूचनाएं दी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement