हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ राहुल यादव ने अब आईटी दिग्गज इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का पर निशाना साधा है. यादव ने अपने फेसबुक वॉल पर विशाल सिक्का की एयरपोर्ट के लॉन्ज में सोते हुए तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सिक्का ने वार्तालाप करने के उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
राहुल ने अपने पोस्ट पर कमेंट में कहा कि इंफोसिस के विशाल सिक्का ने एयरपोर्ट पर बातचीत करने की उनकी पेशकश को अनसुना कर दिया और कहा कि वह सोना चाहते हैं.
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं जब राहुल यादव ने किसी के खिलाफ अपनी खुन्नस निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया हो. साल 2011 में आईआईटी बॉम्बे से फाइनल इयर में ड्रॉप आउट हुए राहुल यादव ने इससे पहले अपने आईआईटी बैचमेट और पॉपुलर वेबसाइट जोमैटे के सीईओ दीपिंदर गोयल पर हमला किया था.
गौरतलब है कि सोशन मीडिया पर सुर्खियां बटोरने में माहिर राहुल यादव ने पिछले महीने हाउसिंग डॉट कॉम में अपनी 150 से 200 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी को फेसबुक पोस्ट के जरिए कंपनी के कर्मचारियों के नाम करने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद उसी पोस्ट पर उन्होंनें अपने आईआईटी के साथी जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल और ओलाकैब के भावीश अग्रवाल को टैग करते हुए चुनौती देते हुए लिखा कि इस महान काम में वह भी उनका अनुसरण करें.
इसके साथ ही राहुल यादव को विवाद पैदा करने में भी महारत हासिल है. पिछले कुछ महीने से राहुल देशभर में इसलिए सुर्खियों में रहे क्योंकि उन्होंने अपनी कंपनी हाउसिंग डॉट कॉम के बोर्ड पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने गलती का ऐहसास होने पर माफी मांगते हुए वापस बोर्ड में बैठने का फैसला लिया.