scorecardresearch
 

एटीएम में हमला हुआ तो मिलेगा इंश्‍योरेंस कवर!

एटीएम का इस्‍तेमाल करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. अगर एटीएम के अंदर यूजर्स पर हमला हुआ तो उन्‍हें बीमा कवर मिलेगा. प्रमुख बीमा कंपनियां इस बारे में नई योजना पर विचार कर रही हैं. इसमें इंश्‍योरेंस कवर के लिए बैंकों के साथ करार होगा.

Advertisement
X

एटीएम का इस्‍तेमाल करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. अगर एटीएम के अंदर यूजर्स पर हमला हुआ तो उन्‍हें बीमा कवर मिलेगा. प्रमुख बीमा कंपनियां इस बारे में नई योजना पर विचार कर रही हैं. इसमें इंश्‍योरेंस कवर के लिए बैंकों के साथ करार होगा. बेंगलुरू के एक एटीएम के अंदर महिला पर हुए जानलेवा हमले की घटना के बाद से इस योजना पर विचार किया जा रहा है.

Advertisement

हालांकि, अभी तक कई बैंक एटीएम में चोरी या नुकसान के लिए इंश्‍योरेंस कवर देते हैं लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब एटीएम के भीतर हुए शारीरिक हमले की स्थिति में पीडित के अस्‍पताल का खर्च भी इंश्‍योरेंस कवर के दायरे में आएगा.

इस वक्‍त एटीएम में होने वाली लूट या हमले की स्थिति में बैंक एटीएम इंश्‍योरेंस को आपात खर्च के तौर पर लेते हैं. हालांकि, गंभीर चोट की स्थिति में पीड़ि‍त यूजर के लिए अस्‍पताल का खर्च नहीं उठाया जाता है.

सरकारी इंश्‍योरेंस कंपनियों के अधिकारी कहते हैं कि चूंकि इंश्‍योरेंस कवर एटीएम मशीन के लिए मुहैया कराया जाता है तो एटीएम सेवा का इस्‍तेमाल करने वालों पर भी इसे आसानी से लागू किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement