घर और कारखानों का बीमा करवाने वालों के लिए खुशखबरी. अब इनकी दरें 10 फीसदी तक घटने वाली हैं.
अंग्रेजी अखबार 'इकोनॉमिक टाइम्स' की एक खबर के मुताबिक प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर घर और कारखानों का बीमा करवाने पर अब आपको 10 प्रतिशत तक कम पैसे देने होंगे. एक बड़ी ब्रोकर कंपनी के प्रमुख ने अखबार को बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में बीमा करने की क्षमता बढ़ जाने के कारण वहां इसकी दरों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. इसका असर भारत पर भी पड़ रहा है.
उसने यह भी बताया कि 2013 में किसी तरह की बड़ी प्राक़तिक आपदा की घटना सामने नहीं आई जिसका असर बीमा कंपनियों पर भी पड़ा है. 2012 की तुलना में ये आधी रहीं.
इसका असर बीमा कंपनियों की लागत पर भी पड़ा है जिससे वे बीमा दरों को घटाने के लिए तैयार हो रहे हैं