देश का अंतरिम बजट पेश होने में अब चंद दिन बचे हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाला यह बजट काफी अहम माना जा रहा है. बजट में लोगों को क्या मिलने वाला है यह तो 1 फरवरी को अरुण जेटली लोकसभा में बताएंगे. लेकिन उससे पहले बजट के बारे में आम लोगों की समझ बढ़ाने के लिए सरकार ने एक खास पहल की है. इसके तहत बजट से जुड़ी हर बात आपको समझ में आएगी. आइए जानते हैं कि क्या है वो खास पहल.
दरअसल, वित्त मंत्रालय की ओर से ‘अपने बजट को जानिये’ सोशल मीडिया पर एक खास सीरीज की पहल की गई है. इस सीरीज में बजट से जुड़े विभिन्न शब्दों के बारे में जानकारी दी गई है. इस सीरीज में केन्द्र सरकार के बजट की अहमियत के बारे में बताया जाएगा. इसके अलावा बजट बनाने की प्रक्रिया की भी पूरी जानकारी दी जायेगी. यह सिलसिला 31 जनवरी तक चलेगा. बता दें कि सरकार एक फरवरी को 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश करेगी.
मंगलवार को क्या बताया था
वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर मंगलवार से शुरू की गई इस सीरीज में पहली जानकारी आम बजट और वोट ऑन अकाउंट यानि लेखानुदान की जानकारी दी गई थी. मंत्रालय ने आम बजट के बारे में बताया है कि बजट केंद्र सरकार के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जानकारी देने वाली सबसे विस्तृत रिपोर्ट है. इसमें सरकार को सभी सोर्सेज से प्राप्त होने वाले रेवेन्यू और विभिन्न गतिविधियों के लिए आवंटित खर्चे की जानकारी होती है. बजट में सरकार के अगले फाइनेंशियल ईयर के इनकम और खर्चे के अनुमान भी दिये जाते हैं जिन्हें बजट अनुमान कहा जाता है.
As Union Budget is round the corner, we come across so many terms which leave us puzzled. So via “Know Your Budget” Series, we aim to assist you in enhancing your Budget Vocabulary.
Before diving into details of Budget,let us first understand what a ‘Union Budget’ is? #Budget2019 pic.twitter.com/o0UdDOfuL8
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 15, 2019
वहीं इस सीरीज में लेखानुदान के बारे में जानकारी देते हुये कहा गया है कि यह संसद की ओर से अगले फाइनेंशियल ईयर के एक हिस्से में किए जाने वाले खर्च की एडवांस अनुमति देता है. इसके अलावा वित्त मंत्रालय के ट्वीटर पर बुधवार को रेवेन्यू और आउटकम बजट के बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि अगले कुछ महीने में आम चुनाव होने वाले हैं इसलिये इस बार अंतरिम बजट ही पेश किया जायेगा. चुनाव होने के बाद नई सरकार ही अंतिम बजट पेश करेगी.