जी हां, सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा लगाना अब PPF से भी ज्यादा फायदे का सौदा हो गया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट में इस स्कीम से होने वाली इनकम और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम को टैक्स फ्री कर दिया है.
PPF से होने वाली इनकम और मैच्योरिटी की रकम भी टैक्स फ्री होती है, लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना में PPF की तुलना में ब्याज ज्यादा है इसलिए अब इस स्कीम में पैसा लगाने पर PPF के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलेगा. 80C के तहत सुकन्या स्कीम में किए जाने वाले निवेश पर इनकम टैक्स में पहले से ही छूट मिलती है.
सुकन्या स्कीम में कोई भी अभिभावक बच्ची के जन्म से लेकर उसके दस साल के होने तक बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक परिवार की ओर से अधिकतम दो लड़कियों का अकाउंट खुलावाया जा सकता है. अकाउंट खुलवाने के लिए एक हजार रुपये की जमा राशि अनिवार्य है.
एक वित्तीय वर्ष में अकाउंट में न्यूनतम एक हजार और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं. इस स्कीम में 9.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जो PPF से 0.35 फीसदी ज्यादा है. लड़की की उम्र 18 साल होने पर जमा किया आधा पैसा निकाला जा सकता है और 21 साल उम्र होने पर पूरा पैसा निकाल सकते हैं. अकाउंट बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खुलवाया जा सकता है. PPF में आप एक ही अकाउंट खुलवा सकते हैं, जबकि इस स्कीम में दो अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं.