नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन से भारत में लोगों का यह विश्वास बढा है कि अगले छह माह में आर्थिक हालात में सुधार होंगे.
एक सर्वे में ऐसे ही निष्कर्ष के साथ कहा गया है कि आर्थिक आशावाद के मामले में भारत इस समय सबसे ऊपर के देशों में है. वैश्विक अनुसंधान कंपनी इप्सॉस (IPSOS) द्वारा तैयार 25 देशों की सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में शामिल 60 प्रतिशत लोगों को विश्वास है कि अगले छह मीहने में घरेलू अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.
इसमें कहा गया है कि भारत का 'आर्थिक विश्वास' मई में 6 अंक बढ़कर 66 प्रतिशत पर पहुंच गया, जिससे यह सउदी अरब, जर्मनी और चीन के बाद आर्थिक तौर पर चौथा सबसे अधिक आश्वस्त देश बन गया है.