scorecardresearch
 

अब IRCTC पर रेडियो टैक्सी भी, तीन टैक्सी कंपिनयों के साथ हुई साझेदारी

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में रेडियो टैक्सी सेवा शुरू की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने तीन प्रमुख रेडियो टैक्सी संचालकों- ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स के साथ साझेदारी की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में रेडियो टैक्सी सेवा शुरू की है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने तीन प्रमुख रेडियो टैक्सी संचालकों- ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स के साथ साझेदारी की है.

Advertisement

इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति अब IRCTC की वेबसाइट पर टैक्सी बुक कर सकता है. बयान में कहा गया है कि ईजी कैब्स, मेरू कैब्स और मेगा कैब्स पंजीकृत रेडियो टैक्सियां हैं और ये सभी नियमों का पालन करती हैं. इन सभी कैब्स को जीपीएस के माध्यम से ट्रैक किया जाता है. इनके सभी ड्राइवर प्रशिक्षित होते हैं और उनका पुलिस सत्यापन किया जाता है.

क्या होगा किराया
बयान के मुताबिक, रेडियो टैक्सी सेवा 23 रुपये प्रति किलोमीटर (रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच 28.50 रुपये प्रति किलोमीटर) की सरकार द्वारा स्वीकृत दर पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. IRCTC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा, 'इन रेडियो टैक्सी सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी से हम हर यात्री की यात्रा को विश्वसनीय और सुरक्षित बनाने के अपने लक्ष्य के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं.'

Advertisement

अभी रेडियो टैक्सी सेवा को दिल्ली-एनसीआर में शुरू किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराने की योजना है. मेरू कैब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पाहवा ने कहा, 'हम IRCTC के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. आने वाले महीनों में अन्य शहरों में भी इस सुविधा का विस्तार करने की हमारी योजना है.'

मेगा कैब्स के अध्यक्ष और भारतीय रेडियो टैक्सी संघ के अध्यक्ष कुणाल ललानी ने कहा, 'यह रेलवे मंत्रालय द्वारा उठाया गया एक स्वागत योग्य कदम है. हम वैसे अन्य शहरों में भी अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए उत्सुक हैं जहां हम अभी मौजूद नहीं हैं.'

ईजी कैब्स के प्रबंध निदेशक राजीव विज ने कहा, 'हम आईआरसीटीसी जैसे प्रसिद्ध मंच के साथ जुड़ने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. लंबी रेल यात्रा के बाद, ग्राहकों को टैक्सी लेने के लिए अब लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना होगा.'

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement