scorecardresearch
 

नहीं मिला IRCTC का आईपीओ, अब आपके पास क्‍या है ऑप्‍शन?

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के आईपीओ का अलॉटमेंट हो चुका है. जिन लोगों को आईपीओ में हिस्‍सेदारी नहीं मिली है उनके लिए अब भी निवेश का मौका है.

Advertisement
X
आईआरसीटीसी के आईपीओ का अलॉटमेंट हो चुका है
आईआरसीटीसी के आईपीओ का अलॉटमेंट हो चुका है

Advertisement

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के आईपीओ यानी इनिशिएल पब्लिक ऑफरिंग के अलॉटमेंट का इंतजार खत्‍म हो चुका है. जिन लोगों ने भी IRCTC के आईपीओ में हिस्‍सेदारी के लिए आवेदन किया था उन्‍हें मैसेज या मेल के जरिए इसके स्‍टेटस की जानकारी मिल चुकी है.

जिन्‍हें आईपीओ में हिस्‍सेदारी मिली है उन निवेशकों को IRCTC की शेयर बाजार में लिस्‍टिंग के बाद मोटी कमाई होने की उम्‍मीद है. वहीं जिन लोगों को IRCTC के आईपीओ में हिस्‍सेदारी नहीं मिली है उनके लिए अब भी इसमें निवेश कर कमाई का मौका है. आइए जानते हैं कैसे....

दरअसल, 14 अक्‍टूबर को आईआरसीटीसी के शेयर बाजार के बीएसई और एनएसई इंडेक्‍स में लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है. यानी आईआरसीटीसी अब मार्केट रेग्‍युलेट करने वाली संस्‍था सेबी की निगरानी में आ जाएगी और निवेशक इसके शेयर खरीद या बेच सकेंगे. कहने का मतलब यह है कि जोखिमों को ध्‍यान में रखते हुए आईआरसीटीसी के शेयर खरीद कर निवेश किया जा सकता है.

Advertisement

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक आईआरसीटीसी के शेयर में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. अजय केडिया कहते हैं, '' इस क्षेत्र में आईआरसीटीसी का कोई प्रतिद्वंदी नहीं है.वहीं रेलवे में इसकी भागीदारी भी बढ़ती जा रही है.आईआसीटीसी के फाइनेंशियल रिपोर्ट भी अच्‍छे हैं. नेट प्रॉफिट और नेट इनकम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कहा जा सकता है कि आईआरसीटीसी में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.

बता दें कि आईआरसीटीसी के नेट प्रॉफिट और इनकम में लगातार इजाफा हो रहा है. फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में आईआरसीटीसी का टोटल इनकम 1957 करोड़ रुपये था तो वहीं नेट प्रॉफिट में 306 करोड़ रुपये का इजाफा है. 

ऐसे चेक करें आईपीओ का स्‍टेटस 

वैसे तो लोगों को आईपीओ के अलॉटमेंट की जानकारी मैसेज या मेल के जरिए मिल गई है लेकिन अगर आपने अब भी इसका स्‍टेटस चेक नहीं किया है तो http://ipo.alankit.com/  लिंक पर क्‍लिक कर जानकारी ले सकते हैं. इस लिंक को क्‍लिक करने के बाद आपसे एप्‍लीकेशन नंबर या पैन नंबर एंटर का स्‍टेटस देखा जा सकता है.

इसी तरह बीएसई इंडेक्‍स पर आईपीओ की जांच के लिए ये लिंक -https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx क्लिक करना होगा. वहीं एनएसई इंडेक्‍स पर https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp क्‍लिक कर आईपीओ की जांच की जानकारी लेनी होगी. बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से आईपीओ के द्वारा 2.01 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन आवेदन 225.39 करोड़ शेयरों का हो चुका है. इस लिहाजा से आईआरसीटीसी का आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement