इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के आईपीओ का इंतजार हर कोई कर रहा है. इंतजार की यह घड़ी खत्म होने वाली है. दरअसल, आईआरसीटीसी के आईपीओ यानी इनिशिएल पब्लिक ऑफरिंग के अलॉटमेंट की अनुमानित डेडलाइन गुरुवार यानी आज है. ऐसे में इस बात की उम्मीद की जा रही है कि शेयर बाजार के बंद होने से पहले आईआरसीटीसी के आईपीओ का अलॉटमेंट हो जाएगा.
क्या है इसका मतलब?
अलॉटमेंट का मतलब यह हुआ कि जिन लोगों ने भी आईआरसीटीसी के आईपीओ में हिस्सेदारी के लिए आवेदन कर रखा है उनके भाग्य का फैसला आज हो जाएगा. वहीं जिन लोगों को आईआरसीटीसी के आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उनका फ्रीज हुआ अमाउंट रिलीज कर दिया जाएगा. यानी अमाउंट का आप ट्रांजेक्शन या अन्य किसी भी माध्यम के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
कैसे चेक करें स्टेटस?
यह संभव है कि आपने भी आईआरसीटीसी के आईपीओ के लिए आवेदन किया हो. लेकिन सवाल है कि इस आईपीओ के आवेदन का स्टेटस कैसे चेक किया जाए. आइए हम आपको ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं. दरअसल, शेयर बाजार के दो इंडेक्स बीएसई और एनएसई हैं. इन दोनों इंडेक्स पर आप अपने आईपीओ के स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
बीएसई इंडेक्स पर आईपीओ की जांच के लिए ये लिंक -https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx क्लिक करना होगा. वहीं एनएसई इंडेक्स पर आईपीओ की जांच के लिए इस लिंक- https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp पहुंचना होगा.
बीएसई इंडेक्स के लिंक को क्लिक करने के बाद जो पेज आएगा वो ऐसा होगा.
यहां आपको इश्यू टाइप में इक्विटी और नाम में आईआरसीटीसी को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर एंटर करना होगा. यहां बता दें कि आपको एप्लीकेशन नंबर बुकिंग के वक्त मिला होगा. उसी नंबर को यहां इस्तेमाल करना है.इसी तरह एनएसई के आईपीओ का स्टेटस उपरोक्स लिंक को क्लिक कर चेक करना होगा.
ये भी है तरीका
इसके अलावा आप http://ipo.alankit.com/ लिंक पर क्लिक कर भी आईपीओ स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं. इस लिंक को क्लिक करने के बाद आपसे एप्लीकेशन नंबर, पैन नंबर यान अन्य जानकारी ली जाएगी. सभी जानकारियों को भरने के बाद आप आईपीओ का स्टेटस देख सकते हैं. इस दौरान आपको रिफंड का विकल्प भी नजर आएगा.
पहले दिन कमा सकते हैं 8000 रुपये
आईआरसीटीसी के आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों का अगर तकदीर ने साथ दिया तो पहले ही दिन कम से कम 8,000 रुपये की कमाई हो सकती है. असल में इसके आईपीओ प्रति शेयर 200 रुपये के प्रीमियम यानी निर्धारित कीमत से ज्यादा पर खुलने की उम्मीद की जा रही है. बाजार के जानकारों के मुताबिक यह किसी सार्वजनिक कंपनी का सबसे सफल आईपीओ साबित हो सकता है. पहली बार किसी आईपीओ के लिए बाजार में इतना उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि इस आईपीओ की शेयर एक्सचेंजों पर लिस्टिंग 14 अक्टूबर को हो सकती है.
IPO हुआ 112 गुना सब्सक्राइब
बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से आईपीओ के द्वारा 2.01 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन आवेदन 225.39 करोड़ शेयरों का हो चुका है. इस लिहाजा से आईआरसीटीसी का आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 645 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईआरसीटीसी में सरकार की अभी हिस्सेदारी 100 फीसदी है और इस आईपीओ के द्वारा सरकार अपनी हिस्सेदारी 12.6 फीसदी कम करेगी. शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,120 करोड़ रुपये का हो सकता है.
आम लोगों के लिए IPO खुला : 30 सितंबर 2019
IPO का आखिरी दिन : 3 अक्टूबर 2019
IPO आवंटन की अनुमानित तिथि: 9-10 अक्टूबर 2019
IPO का प्राइस बैंड : 315- 320 रुपये
IPO के लिए शेयर : 2,01,60,000
कम से कम आवेदन: 1 लॉट यानी 40 शेयर
अधिक से अधिक आवेदन : 15 लॉट यानी 600 शेयर
IPO से 645 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
IPO प्रबंधन : यस सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्यॉरिटीज