scorecardresearch
 

क्‍या आपने भी किया है IRCTC के IPO का आवेदन? यहां चेक करें स्‍टेटस

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन बहुत जल्‍द भारतीय शेयर बाजार में लिस्‍टेड होने वाली है. इससे पहले आईआरसीटीसी के आईपीओ की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
X
आईपीओ की लिस्टिंग 14 अक्‍टूबर को होने की उम्‍मीद
आईपीओ की लिस्टिंग 14 अक्‍टूबर को होने की उम्‍मीद

Advertisement

  • IRCTC का आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ है
  • बीते 20 महीने का सबसे सफल आईपीओ बन गया है

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के इनिशिएल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. आईआरसीटीसी का आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसके साथ ही ये बीते 20 महीने का सबसे सफल आईपीओ बन गया है. यह संभव है कि आपने भी आईपीओ के लिए आवेदन किया हो. लेकिन सवाल है कि क्‍या आपने आवेदन का स्‍टेटस चेक किया है. अगर नहीं तो आइए हम आपको ऑनलाइन स्‍टेटस चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं.

स्‍टेप बाई स्‍टेप समझें

- ऑनलाइन स्‍टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन करना होगा.

- इसके अगले स्‍टेप में डैशबोर्ड ओपन होगा. इस डैशबोर्ड पर IPO/OFS का ऑप्‍शन दिया होता है.

Advertisement

- IPO/OFS के ऑप्‍शन को क्‍लिक करने के बाद दो कैटेगरी - अप्‍लाई और रिपोर्ट्स नजर आते हैं.

- इसमें से रिपोर्ट्स ऑप्‍शन पर क्‍लिक करते ही 'ऑर्डर बुक (IPO/FPO)' ऑप्‍शन आएगा.

- इस ऑप्‍शन को क्‍लिक करने के बाद कैलेंडर में तारीख एंटर करना होगा. इसके बाद 'व्‍यू' पर क्‍लिक कर आप अपने आईपीओ का स्‍टेटस देख सकते हैं.

- इस स्‍टेटस में Executed दिखता है तो समझ लीजिए कि आपका आईपीओ आवेदन बुक हो चुका है. वहीं, Pending नजर आए तो समझ लीजिए कि आप आईआरसीटीसी के आईपीओ से चूक गए हैं.

20 माह का सबसे सफल आईपीओ

बता दें कि भारी डिमांड की वजह से आईआरसीटीसी को 20 माह का सबसे सफल आईपीओ बन गया है. आंकड़े बताते हैं कि आईआरसीटीसी के 2.02 करोड़ शेयरों के मुकाबले 225.6 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. ये जनवरी 2018 के बाद आया अब तक का सबसे सफल आईपीओ है. इससे पहले अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का इश्यू 250.7 गुना और अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया का 115.3 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

IRCTC के IPO के बारे में

आम लोगों के लिए IPO खुला : 30 सितंबर 2019

IPO का आखिरी दिन : 3 अक्‍टूबर 2019

IPO आवंटन की तिथि: 9-10 अक्‍टूबर 2019

IPO का प्राइस बैंड : 315- 320 रुपये

Advertisement

IPO के लिए शेयर : 2,01,60,000

कम से कम आवेदन  :  1 लॉट यानी 40 शेयर

अधिक से अधिक आवेदन : 15 लॉट यानी 600 शेयर

IPO से 645 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य

IPO प्रबंधन : यस सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्यॉरिटीज

Advertisement
Advertisement