चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ! इंडियन रेलवे से सफर करने वालों का यह दर्द तो सिर्फ वही जान सकते हैं, जिन्होंने यह झेला है. इसी दर्द को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक मस्त स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत अगर आप का टिकट कंफर्म नहीं हुआ है और चार्ट बन गई है तो आपके पास 'कम' भाड़े में फ्लाइट से जाने का ऑप्शन होगा. है न यह खुशखबरी, है न मस्त स्कीम!
आईआरसीटीसी के अनुसार यह स्कीम कुछ यूं काम करेगी:
1. आपके पास वेटिंग टिकट होना चाहिए.
2. चार्ट बनने के समय तक आपका टिकट कंफर्म नहीं होना चाहिए.
3. आपके टिकट बुकिंग की तारीख यात्रा से कम से कम तीन दिन पहले की होनी चाहिए.
4. ऊपर की तीनों शर्तों पर खरे उतरने वाले यात्री को इस स्कीम के तहत आईआरसीटीसी द्वारा ई-मेल पर फ्लाइट सर्च करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
5. आपके गंतव्य तक या उस रास्ते में पड़ने वाली फ्लाइट में अगर सीट उपलब्ध होगी तो उसे अगले दिन के लिए बुक करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
6. यात्री को फ्लाइट का भाड़ा चुकाना होगा. इसमें ट्रेन के भाड़े को नहीं घटाया जाएगा और यह पहले से चल रही व्यवस्था के तहत आपके बैंक अकाउंट में रिफंड किया जाएगा.
7. आखिरी लेकिन सबसे जरूरी बात... ट्रेन के खुलने और फ्लाइट की उड़ान में अगर समय का ज्यादा अंतर नहीं है तो फ्लाइट की टिकट न लें. अगर आप एयरपोर्ट समय पर नहीं पहुंच पाए तो आपको किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा या मिलेगा भी तो बहुत ही कम.