scorecardresearch
 

सुषमा ने रेल बजट के भविष्य पर सवाल उठाए

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने रेल बजट के भविष्य पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार और इस बजट का भविष्य, दोनों अंधेरे में है.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने रेल बजट के भविष्य पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार और इस बजट का भविष्य, दोनों अंधेरे में है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा ने सदन में कहा, 'रेल बजट संसद के समक्ष है. क्या प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री इससे खुद को अलग कर सकते हैं?' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की ओर से बुधवार को पेश किया गया रेल बजट, दोनों का भविष्य अंधेरे में है.

सरकार ने दोनों सदनों में सदस्यों को बताया कि उन्हें त्रिवेदी के इस्तीफे की सूचना नहीं मिली है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी लगातार किराया वृद्धि वापस लेने की मांग कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement