सरकार ने आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से आगे बढ़ाकर 5 अगस्त कर दिया है.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'करदाताओं की सुविधा के लिए रिटर्न जमा करने की आखिरी तिथि को बढ़ाकर पांच अगस्त 2013 करने का फैसला किया गया है.' बयान में कहा गया है, 'करदाताओं से अनुरोध है कि वे इस विस्तारित अवधि का उपयोग करें और वाजिब कर का भुगतान कर रिटर्न जमा करें.'
पिछले कुछ दिनों से रिटर्न जमा करने वालों की बड़ी संख्या के कारण पैदा हुई अफरा-तफरी और ई-फाइलिंग पोर्टल को उपयोग करने में हो रही तकनीकी दिक्कतों के मद्देनजर समय सीमा बढ़ाई गई है.
मंत्रालय ने कहा, 'नियत तिथि को बड़ी संख्या में करदाताओं द्वारा ई-फाइलिंग वेबसाइट का उपयोग किए जाने के कारण कुछ लोगों द्वारा वेबसाइट खोलने में दिक्कतों की सूचना मिली है. यह समस्या मुख्यत: स्थानीय इंटरनेट सेवा प्रदाता के नेटवर्क क्षमता में कमी के कारण है.'